ये तस्वीरें और वीडियो नेपाल (Nepal) के दोती जिले हैं जहां आधी रात को आए 6.3 तीव्रता वाले भूकंप (Earthquake) ने तबाही मचा दी. भूकंप ने छह लोगों की जिंदगी लील ली वहीं पांच लोग घायल हो गए. दर्जनों घरों के जमींदोज होने का भी समाचार है. आलम ये है कि ज्यादा क्षतिग्रस्त (Vandalised) हुए इलाकों में सेना को बुलाना पड़ा है और राहत टीमें युद्धस्तर पर बचाव अभियान में जुटी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आशंका जताई जा रही है कि भूकंप के मलबे में कई अन्य लोग भी दबे हो सकते हैं. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर भूकंप से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुटी हैं.
दोती के लोगों का कहना है कि भूकंप के दौरान काफी देर तक घर हिलते रहे और अफरातफरी मच गई. नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) ने ट्वीट किया कि भूकंप में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैंने संबंधित एजेंसियों को प्रभावित क्षेत्रों में घायलों और पीड़ितों के तत्काल और उचित उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि नेपाल में इस साल में अबतक 28 भूकंप आ चुके हैं लेकिन मंगलवार देर रात आए जोरदार भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई.