Nepal: नेपाल की सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने बिकिनी किलर (bikini killer Charles Sobhraj) के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज को जमानत तो दे दी, लेकिन चार्ल्स को रिहा करने को लेकर अभी कई अड़चने आ रही हैं. आजतक की खबर के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बावजूद जेल प्रशासन (prison administration) ने चार्ल्स शोभराज को रिहा करने से इंकार कर दिया है. इसके अलावा शोभराज के वकीलों को भी मिलने नहीं दिया गया है.
जेल प्रशासन का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला साफ नहीं है. उसमें यह उल्लेख नहीं है कि चार्ल्स शोभराज को किस मुकदमे में रिहा करने का आदेश है. दरअसल चार्ल्स शोभराज पर कई मामले चल रहे हैं. इस समय शोभराज दो विदेशी युवतियों की हत्या के आरोप में उम्र कैद (life imprisonment for murder) की सजा काट रहा था. इसके अलावा शोभराज एक हत्या के प्रयास और जेल में हुए मर्डर अटेम्ट (murder attempt) मामले में भी दोषी पाया गया था. जेल प्रशासन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से स्पष्ट होने के बाद ही चार्ल्स शोभराज को छोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Charles Sobhraj: 19 साल बाद रिहा होगा 'बिकनी किलर', नेपाल कोर्ट ने दिया आदेश