NASA Video: अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Space Agency Nasa) ने एनिमेशन वीडियो (Animation Video) शेयर किया है. जिसके जरिये नासा ने समुद्र में बढ़ रहे जलस्तर (Sea Level) को दिखाया है. नासा ने बताया है कि इस विजुअलाइजेशन में एक गोल आकार की विंडो का यूज किया गया है. इस वीडियो में नासा ने 1993 से लेकर 2022 के बीच समुद्र में बढ़े जलस्तर को दिखाया है.
ये भी पढ़ें : Himachal Cloudburst: हिमाचल में फटा बादल, मची भयंकर तबाही... देखें Video
बता दें कि इसी साल फरवरी में संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने दुनिया को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि जिस हिसाब से समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा, जल्द ही लोग समुद्र के तटीय इलाकों से पलायन करने लगेंगे. अब नासा ने गुटेरेस की चेतावनी को एनिमेशन वीडियो के जरिये दिखाया है.
नासा ने बताया कि समुद्र के जलस्तर में तीन हजार साल पूर्व से 100 साल पूर्व तक सामान्य रूप से बढ़ोत्तरी होती थी, लेकिन बीते 100 साल में दुनिया का तापमान एक डिग्री सेल्सियस (1.8 डिग्री फारेनहाइट) तक बढ़ चुका है. तापमान बढ़ने की वजह से बर्फ तेजी से पिघली है और समुद्र के जलस्तर में 6 से 8 इंच तक की बढ़ोत्तरी हो चुकी है.