NASA Successfully Test Nuclear Engine: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने करीब तीन महीने पहले दावा किया था कि वो सिर्फ 45 दिन में लोगों को मंगल ग्रह पर पहुंचा देगा. अब उसने इस काम में एक कदम आगे बढ़ा लिया है. दरअसल, नासा ने न्यूक्लियर रॉकेट इंजन यानि परमाणु ऊर्जा से चलने वाले इंजन की सफल टेस्टिंग की है.
खास बात ये है कि ये परमाणु ऊर्जा इंजन (Nuclear Engine) से चलने वाला रॉकेट मात्र 45 से 50 दिनों में किसी भी यान या इंसान को मंगल ग्रह तक पहुंचा देगा. जबकि अभी कम से कम 10 से 11 महीने लगते हैं. दरअसल, मंगल तक जाने के लिए ऐसा ईंधन चाहिए जो लंबे समय तक चल सके. इसलिए परमाणु ईंधन से चलने वाले रॉकेट ऐसे मिशन में चमत्कार साबित होंगे.
यहां भी क्लिक करें: United kingdom: क्या ग्रेट ब्रिटेन से अलग हो जाएगा स्कॉटलैंड?