Voyager-2 Update News : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. नासा के वैज्ञानिकों ने खोए हुए अंतरिक्ष यान वॉयजर-2 (Voyager-2) के साथ दोबारा कनेक्शन स्थापित कर लिया है. स्पेस एजेंसी को इसकी उम्मीद अक्टूबर में थी, जब यह प्रोब खुद को रिसेट करने वाला था.
बता दें कि 1977 में गहरे अंतरिक्ष की खोज के लिए भेजे गए स्पेसक्राफ्ट को जुलाई में एक गलत कमांड चली गई थी, जिससे उसकी स्थिति बदल गई थी और संपर्क टूट गया था.
ये भी पढ़ें: आज चांद के पहले ऑर्बिट में जाएगा चंद्रयान-3, सॉफ्ट लैंडिंग 23 अगस्त को
मंगलवार को वैज्ञानिकों को एक 'हार्टबीट' सिग्नल मिला था. जिसके बाद NASA ने के 'डीप स्पेस नेटवर्क' ने 'वोयाजर-2' के एंटीना को पृथ्वी की तरफ मोड़ने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया के अपने विशाल रेडियो डिश एंटीना के सबसे ताकतवर ट्रांसमिटर से बुधवार को एक नया कमांड भेजा था.
नासा के मुताबिक, 'वोयाजर-2' के एंटीना को महज दो डिग्री घुमाने की जरूरत थी. एजेंसी के अनुसार, पृथ्वी से लगभग 19 अरब किलोमीटर दूर अंतरिक्ष की कक्षा में मौजूद 'वोयाजर-2' तक कमांड पहुंचने में 18 घंटे से अधिक समय लगा. उसने बताया कि यान से अगले 18 घंटे में संपर्क स्थापित हो गया और वह धरती पर संदेश भेजने लगा.