NASA Asteroid: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का OSIRIS-REx अंतरिक्ष यान क्षुद्रग्रह बेन्नू का सैंपल लेकर पृथ्वी पर उतर चुका है. इसकी सॉफ्ट लैंडिंग भारतीय समयानुसार, रविवार रात 8.22 बजे अमेरिका के यूटा रेगिस्तान में पेराशूट के जरिए हुई है. पृथ्वी के पास से उड़ते हुए ओसिरिस-रेक्स अंतरिक्ष यान ने कैप्सूल को 63000 मील दूर से छोड़ा. NASA के अनुसार, कैप्सूल में 250 ग्राम सैंपल है. OSIRIS-REx जो नमूने लेकर उतरा है वे अंतरिक्ष चट्टान के 4.6 बिलियन वर्ष पुराने टुकड़े हैं जो न केवल इस बात पर प्रकाश डाल सकते हैं कि ग्रह कैसे बने बल्कि जीवन कैसे शुरू हुआ.
जानकारी के अनुसार एस्टेरॉयड बेन्नू के सैंपल कैप्सूल को सबसे पहले यूटा रेगिस्तान रेंज में एक अस्थायी क्लीन लैब में रखा जाएगा. इसके बाद सोमवार को सैंपल को एक सीलबंद कंटेनर में हवाई मार्ग से ह्यूस्टन भेज दिया जाएगा.
बता दें कि इस मिशन का नाम OSIRIS-REx है, जो 8 सितंबर 2016 में लॉन्च हुआ था.