Alien Bodies: एलियंस को लेकर हमेशा पृथ्वी वासियों में उत्सुकता रहती है. कहा जाता है कि एलियन इस दुनिया में मौजूद हैं और वो धरती पर भी कई बार आ चुके हैं. हालांकि इसको लेकर सटीक और पुख्ता जानकारी अभी भी पहेली की तरह है. लेकिन वैज्ञानिक समय-समय पर एलियन और यूएफओ देखे जाने का दावा करते हैं.
ऐसा ही एक दावा मेक्सिको की संसद में किया गया है. यहां पहली बार वैज्ञानिकों ने दो कथित एलियंस की लाश को दुनिया के सामने रखा, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बक्शे में दो लाशें रखी हुई हैं. इन्हें इंसानों से अलग बताया जा रहा है. एक एलियन के शरीर के अंदर 'अंडे' दिखाई दे रहे हैं और ये देखने में छोटे हैं.
दरअसल, मेक्सिको की संसद में एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान क्सिकन यूफोलॉजिस्ट जैमे मौसन ने 2 कथित एलियंस के शव दुनिया के सामने पेश किए. मेइस एलियंस के शव बताए. बता दें कि जैमे मौसन की एलियंस पर रिसर्च काफी लंबी रही है.
यहां भी क्लिक करें: Vietnam Fire: 50 लोगों की मौत, 3 बच्चे भी झुलसे... वियतनाम के अपार्टमेंट में आग से हाहाकार
साइंटिस्ट का दावा है कि एलियंस की इन लाशों को पेरू के कुस्को से बरामद किया गया है. यह लाशें हजार साल से भी ज्यादा पुरानी बताई जा रही हैं. दावा के मुताबिक कि इन लाशों को यूएफओ के मलबे से बरामद किया गया था. पेरू के कुस्को में यह यूएफओ दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसके बाद सदियों से ये लाशें मलबे में दबी हुई थीं और बाद में जीवाश्म में तब्दील हो गईं. जब इन्हें पाया तो एक लड़की के बॉक्स में रख दिया गया. वैज्ञानिकों ने रेडियोकार्बन डेटिंग की मदद से इसके डीएनए सबूतों का विश्लेषण भी किया है.