MV Leela Norfolk: भारतीय नौसेना हाइजैक जहाज ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ जहाज पर कड़ी निगरानी रख रही है. भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई अपहृत जहाज को बचाने के लिए उसकी ओर बढ़ रहा है.
भारतीय सैन्य अधिकारी ने ये जानकारी दी है. भारतीय नौसेना लगातार अपहृत जहाज 'एमवी लीला नॉरफॉक' पर नजर बनाए हुए हैं. सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज पर चालक दल के 15 भारतीय सदस्य हैं. भारतीय नौसेना द्वारा चालक दल के साथ संचार स्थापित किया गया है.