दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) को उनकी मम्मी मेय मस्क (May Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर तलाड़ लगाई है. दरअसल एलन ने एक ट्वीट कर मरने की बात कही. जिसपर उनकी मां ने उन्हें ट्विटर पर ही डांट दिया. उनका ये यह ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसलिए पड़ी मस्क को मम्मी की डांट
सोमवार को एलन मस्क ने एक ट्वीट कर सबको हैरत में डाल दिया. उन्होंने अपनी जान का खतरा (Life threatening) जताया. मस्क ने इशारों में कहा कि उनकी मौत रहस्यमयी स्थिति में हो सकती है. एलन ने अपने ट्वीट में लिखा, "अगर रहस्यमय हालातों में मेरी मौत हो जाती है तो आपको जानकर अच्छा लगेगा".
Elon Musk का यह ट्वीट उनकी मां को बिल्कुल पसंद नहीं आया और नाराजगी जताते हुए उनकी मम्मी मेय मस्क (Maye Musk) ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा "ये मजाक की बात नहीं है."
'जिंदा रहने की कोशिश करूंगा'
मां की डांट मिलते ही एलन मस्क संस्कारी बेटा बन गए. मस्क ने एक ओर ट्वीट किया. मां की ऑनलाइन डांट मिलने पर ट्वीट कर कहा कि सॉरी! मैं जिंदा रहने की पूरी कोशिश करूंगा. बता दें कि एलन की मां (Elon Musk's mother) मेय मस्क लेखक, मॉडल, डाइटीशियन और स्पीकर हैं.