अमेरिका में एक मां पर अपने बच्चे को सुलाने के लिए उसे पालने के बजाय गलती से ‘ओवन’ में रख दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई. कंसास सिटी की रहने वाली मारियाह थॉमस पर अपने बच्चे को ‘ओवन’ में रखने के आरोप लगे हैं.
दरअसल, पुलिस को शुक्रवार दोपहर को एक बच्चे के सांस नहीं लेने की इन्फॉर्मेशन मिली थी. इस घटना के संभावित कारण संबंधी अदालती बयान में कहा गया है कि बच्चे के शरीर पर जलने के निशान थे और उसे मृत करार दिया गया.
बयान में कहा गया है कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों को एक गवाह ने बताया कि मां ने ‘‘बच्चे को सुलाने के लिए पालने के बजाय गलती से ओवन में रख दिया.’’ हालांकि, बयान में ये नहीं बताया गया कि ये गलती कैसे हुई?
जैक्सन काउंटी में अभियोजन पक्ष के वकील जीन पीटर्स बेकर ने एक बयान में कहा, ‘‘यह अत्यंत त्रासदीपूर्ण घटना हैं और हम एक अनमोल जीवन के खोने से दुखी हैं। हमें भरोसा है कि आपराधिक न्याय प्रणाली इस भयानक घटना को लेकर उचित कार्रवाई करेगी.
Indian Students Deaths: पर्ड्यू में भारतीय-अमेरिकी छात्र की कैसे हुई मौत? हुआ बड़ा खुलासा