मोरक्को में शुक्रवार रात आए भीषण भूकंप में कम से कम 296 लोगों की मौत हो गई. देश के गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. मोरक्को वासियों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए हैं, जिनमें इमारतें ढहकर मलबे में बदली दिखाई दे रही हैं और चारों तरफ धूल नजर आ रही है.
वहीं मोरक्को के ऐतिहासिक शहर मराकेश के चारों ओर बनी प्रसिद्ध लाल दीवारों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि रात 11 बजकर 11 मिनट पर आए भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.8 थी. शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र मराकेश से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण में एटलस पर्वत की चोटी पर था.
मोरक्को में आए भूकंप के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है. और मोरक्को के संकट के समय में साथ खड़े होने की बात भी कही है.
ये भी देखें: दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में इमारत में आग लगने से 63 लोगों की मौत, कई घायल