Explosion in Nigeria:नाइजीरिया के इमो राज्य एक तेल रिफाइनरी में जोरदार विस्फोट होने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इमो के पेट्रोलियम संसाधन आयुक्त गुडलक ओपिया ने एजेंसी को बताया कि ये विस्फोट शुक्रवार देर रात सरकारी क्षेत्र एग्बेमा में बनी अवैध तेल रिफाइनरी में हुआ. धमाके के बाद पूरे इलाके में धुंआ ही धुंआ नजर आया. दक्षिणी नाइजारिया में आने वाला ये इलाका इमो राज्य और स्थानीय नदियों के बीच का सीमा क्षेत्र हैं. ओपिया के मुताबिक अचानक हुए इस धमाके में किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. सरकार ने पहले से ही सरकार ने पहले ही अवैध तेल रिफाइनरी के संचालक को भगोड़ा घोषित कर रखा है और वो पुलिस से बचने के लिए पहले से फरार है.
ये भी पढ़ें| Russia-Ukraine war: रूसी हमले में गई 3 महीने की बच्ची की जान, मां ने भी तोड़ा दम
नाइजीरिया के अधिकारियों ने इस भयानक विस्फोट में 100 से ज्यादा लोगों को मारे जाने की पुष्टि की है. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ऐसे में मरने वालों को संख्या बढ़ने की आंशका जताई जा रही है. बता दें कि नाइजीरिया में इस तरह की अवैध तेल रिफाइनरियां तेल कंपनियों के स्वामित्व वाली पाइपलाइनों से कच्चा तेल चोरी कर चलाई की जाती हैं. इन्हें रिफाइनरी से साफ करने के बाद तात्कालिक टैंकों में इकट्ठा किया जाता है. पिछले साल अक्टूबर में एक अन्य अवैध रिफाइनरी में विस्फोट और आग में कुछ बच्चों सहित कम से कम 25 लोग मारे गए थे.