Mia Khalifa on Israel-Hamas war: इजरायल-हमास संघर्ष के बीच adult actress Mia Khalifa ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि फिलिस्तीन में स्वतंत्रता सेनानी अपने फोन को फ्लिप करें और विजुअल्स को horizontal frame में फिल्माएं.
इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने फिलिस्तीनियों का पक्ष लेने के लिए Mia Khalifa की आलोचना की. Media personality रेड लाइट हॉलैंड के को-फाउंडर Todd Shapiro ने मिया खलीफा के पोस्ट पर पलटवार करते हुए लिखा कि वो मौत, बलात्कार, मारपीट और बंधक बनाने को नजर अंदाज कर रही हैं जो वास्तव में घृणित. टॉड ने आगे कहा कि मिया को खुद को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त मानना चाहिए.
बता दें कि इसी साल अप्रैल में Mia Khalifa को रेड लाइट हॉलैंड कंपनी के सोशल मीडिया सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया था. हालांकि, Todd Shapiro को जवाब देते हुए Mia Khalifa ने लिखा कि वो सिर्फ 4k फुटेज चाहती है जिसमें उनके लोग खुली हवा वाली जेल की दीवारों को तोड़ रहे हैं, जिन्हें उनके घरों से बाहर निकाला गया है. Mia Khalifa ने लिखा कि वो लेबनान से हैं और यह पागलपन है कि Todd उनसे उपनिवेशवाद के पक्ष में होने की उम्मीद कर रहे हैं.
Israel-Hamas War: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की आपातकालीन बैठक, लेकिन साझा बयान में विफल