फेसबुक के 'मेटावर्स' वर्जन एक ऑनलाइन दुनिया का नया प्रयोग बताया जा रहा हैं. जिसमें भौतिक दुनिया और वर्चुअल दुनिया (Online World) के मेल से बनी मेटावर्स (Metaverse) एक ऐसी जगह है जहां ऐसा लगता है कि सबकुछ रीयल हो रहा है. इसी मेटावर्स के अंदर जब एक महिला ने साइन अप किया तो 60 सेकंड के अंदर ही उसका गैंगरेप हो गया.
अंग्रेजी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के अनुसार, एक 43 साल महिला ने मीडियम ब्लॉग पर पोस्ट करते हुए बताया कि मेटावर्स में अन्य यूजर्स द्वारा उसके अवतार का यौन शोषण और सामूहिक बलात्कार किया गया था. नीना जेन पटेल ने एक मीडियम ब्लॉग पोस्ट में पूरे दृश्य का वर्णन करते हुए आरोप लगाया कि यह सब उसके आभासी दुनिया में प्रवेश करने के कुछ सेकंड के भीतर हुआ. महिला ने बताया, " मेटावर्स में शामिल होने के 60 सेकंड के भीतर मुझे मौखिक और यौन रूप से 3-4 पुरुष अवतारों द्वारा पुरुष आवाजों के साथ परेशान किया गया. उन्होंने मेरे अवतार के साथ सामूहिक बलात्कार किया और तस्वीरें लीं. बता दें कि मेटावर्स अवतार फिल्म की तरह है. जिसमें भौतिक दुनिया और वर्चुअल दुनिया का फील होता है. इसे ही मेटावर्स के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढें: बुलंदशहर में हाथरस जैसी गैंगरेप की घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज