न्यूयॉर्क (New York) के मैनहटन कोर्ट में पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ जब सुनवाई चल रही थी तभी कोर्ट के बाहर एक शख्स ने खुद को आग लगा दी. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि खुद को आग लगाने वाला शख्स ट्रंप समर्थक था.
मौके पर मौजूद लोगों ने क्या कहा
इसी बीच कोर्ट परिसर के बाहर अफरा-तफरी सी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, व्यक्ति ने पहले हवा में पर्चे फेंके, फिर खुद पर केन उड़ेलकर आग लगा ली.
ट्रंप ने दिया ये बयान
वहीं, ट्रंप ने खुद पर चल रहे हश मनी (Hush Money) केस को 'बुरी नीयत से फंसाने की कोशिश' करार दिया. ट्रंप ने कहा, 'यहां न्यायिक प्रणाली के साथ जो हो रहा है वो अपमानजनक है.' इसके अलावा ट्रंप ने खुद को आग लगाने वाले उस शख्स पर कोई टिप्पणी नहीं की.
'बाइडेन और ट्रंप मिले हुए'
वहीं, मैनहट्टन निवासी एक महिला ने कहा कि, 'उनके पास दो बड़े पोस्टर बोर्ड थे. इन पर लिखा था कि, बाइडेन और ट्रम्प आपस में मिले हुए थे.'
भ्रष्टाचार को सामने लाने का आह्वान
रॉयटर्स के एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद प्लाजा में धुएं की गंध फैल गई और एक पुलिस अधिकारी ने जमीन पर आग बुझाने का छिड़काव किया. ऐसे में एक सुलगता हुआ बैग और एक गैस कैन दिखाई दे रही थी. पुलिस ने तुरंत घटना स्थल को टेप कर लिया. पास में, एक पैम्फलेट भी पड़ा मिला, जिसमें 'भ्रष्टाचार को सामने लाने' का आह्वान किया गया था.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में पार्टी एन्जॉय करती दिखी Mumtaz, Fawad Khan और गजल गायक Gulam Ali के साथ शेयर की तस्वीरें