नामीबिया (Namibia) में किलर बग (KILLER BUG) यानी Crimean-Congo haemorrhagic fever (CCHF) से लोग दहशत में हैं. इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. दुनिया की सबसे जानलेवा बीमारियों में एक सीसीएचएफ में संक्रमित के आंखों से खून निकलता है और उसकी मौत हो जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, यह बीमारी 40 प्रतिशत संक्रमित लोगों को मार देती है. वायरस से होने वाली बीमारी में बग खून या शरीर के किसी तरल पदार्थ के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंचता है. नामीबिया में शख्स की मौत के बाद उसके संपर्क में आए 27 लोग पर नजर रखी जा रही है.
Gujarat: खुली हवा में नेचुरल लाइब्रेरी, 4 बीघा जमीन में बनी खास व्यवस्था में बच्चे पा रहे हैं शिक्षा
नामीबिया के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित शख्स उस वक्त इस वायरस के संपर्क में आया था जब वो पूर्वी गैबसिस के एक क्लिनिक में गया था. इसके बाद उसे विंगहॉक सेंट्रल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गयी.