Maldives India Agreement: मालदीव में नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत और मालदीव के बीच 2019 में हुए हाइड्रोग्राफिक समझौते को और आगे बढ़ाने से इनकार किया है. इस समझौते की अवधि 2024 में खत्म होनेवाली है.
इसके तहत मालदीव के समुद्र तट, जल, महासागर और दूसरे जलीय क्षेत्रों में सर्वे का अधिकार भारत के पास था. मालदीव ने आधिकारिक रूप से इस समझौते को आगे नहीं बढ़ाने की जानकारी भारत को दे दी है. इससे पहले मुइज्जू सरकार ने भारतीय सैनिकों को हटाने की मांग की थी. दरअसल राष्ट्रपति मुइज्जू को चीन परस्त माना जाता है और नई सरकार के बनने के बाद से ही भारत के साथ कूटनीतिक रिश्तों में खटास आ गयी है.