Maldives: मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद मुइज्जू ने औपचारिक रूप से भारत से मालदीव से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने का अनुरोध किया है. भारत सरकार के मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात के दौरान मोहम्मद मुइज्जू ने ये अनुरोध किया. बता दें कि केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने शुक्रवार को मालदीव के नये राष्ट्रपति के तौर पर मोहम्मद मुइज्जू के शपथ ग्रहण समारोह में देश का प्रतिनिधित्व किया.
मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रिजिजू से भारतीय सैन्य उपस्थिति को हटाने के लिए कहा गया. हालांकि इस मामले में भारतीय पक्ष ने कहा कि दोनों देश समाधान खोजने का प्रयास करेंगे.
Video: मोल्दोवा की राष्ट्रपति के कुत्ते ने ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति को काटा