India Vs Maldives: भारतीय सेना को अपने देश से हटाकर अब खुद मालदीव ही परेशान हो रहा है. मालदीव के रक्षा मंत्री घासन मौमून ने कबूला है कि इंडिया से दान में मिले विमानों को उड़ाने में मालदीव के पास फिलहाल सक्षम पायलट नहीं हैं.
रक्षा मंत्री ने कहा कि मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) के पास मालदीव का कोई सैन्यकर्मी नहीं है जो दो हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर एयरक्राफ्ट को ऑपरेट कर सके.
बता दें कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के आदेश पर 76 भारतीय रक्षा कर्मियों ने मालदीव छोड़ दिया था.
मालदीव के रक्षा मंत्री ने कबूला सच
एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए घासन ने कहा कि मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (MNDF) के पास कोई मालदीव सैनिक नहीं है, जो भारतीय सेना द्वारा दान किए गए तीन विमानों को संचालित कर सके. जबकि कुछ सैनिकों ने पिछली सरकारों की तरफ से किए गए समझौतों के तहत उन्हें उड़ाने का प्रशिक्षण दिया गया था.
भारतीय जवानों के मालदीव छोड़ने के बाद आया बयान
मालदीव के रक्षा मंत्री की ये टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब मोहम्मद मुइज्जू के आदेश के बाद भारत के 76 रक्षाकर्मियों ने देश छोड़ दिया था. मालदीव के राष्ट्रपति की ओर से 10 मई, 2024 तक मालदीव में तीन विमानन प्लेटफॉर्म चलाने वाले सभी भारतीय सैन्य कर्मियों को वापस भेजने पर जोर देने के बाद दोनों देशों के संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया था.
ये भी पढ़ें: TMC Worker Murdered: पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या से हड़कंप, घर पर फेंका देसी बम