Malaysia Landslide: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) में कुदरत ने कहर बरपाया है. यहां शुक्रवार तड़के हुए भूस्खलन (landslide) में करीब 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 25 लोग लापता बताए जा रहे हैं. ये भूस्खलन एक पर्यटक शिविर (tourist camp) के मैदान में हुआ. खबर के मुताबिक भूस्खलन कैंपसाइट के ऊपर करीब 30 मीटर की ऊंचाई से हुआ.
UNSC: पाकिस्तान को भारत की दो टूक, दोबारा नहीं होने दे सकते 26/11
बताया जा रहा है कि इससे करीब एक एकड़ का इलाका प्रभावित हुआ है. बता दें कि मलेशिया में कैंपसाइट स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि एक बच्चा और एक महिला मृत पाए गए हैं. विभाग ने कहा कि तीन लोग घायल हो गए, जबकि बचावकर्मी लापता 51 लोगों की तलाश में जुटे हैं.
Karnataka News: हेडमास्टर करता था अश्लील हरकतें, छात्राओं ने झाड़ू और डंडों से कर दी धुनाई