लीबिया का बाढ़ प्रभावित शहर डर्ना आजकल हर किसी को भावुक कर रहा है. भूमध्यसागर से उठे तूफान ‘डेनियल’ के कारण डर्ना शहर में अब तक 40,000 हजार लोगों के मरने की खबर है. तो वहीं 10,000 लोगों के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हर तरफ मौत के मंजर के बीच सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है.
सवा लाख की आबादी वाला शहर दो बांधों के नीचे बसा हुआ है.और इन बांधों की पिछले 20 सालों से कोई
मरम्मत नहीं की गई.जिसकी वजह से डेनियल तूफान के आने के बाद वहां भरे पानी को ये बांध संभाल नहीं पाए और इस शहर को जलमग्न होना पड़ा.
1970 में यूगोस्लाविया कंपनी ने इन दोनों बांधों को बनाया था. जिसमें करीब 2 करोड़ टन पानी भरा जा सकता था. आपातकालीन स्थिति को संभालने के लिए लोगों को शहर से बाहर निकाला जा रहा है. साथ ही इस भहर में लोगों की एंट्री पर बैन भी लगा दिया गया है.
ये भी देखें: लीबिया में डेनियल तूफान से मची तबाही, विनाशकारी बाढ़ से 2000 लोगों की मौत