Pakistan News: मुंबई के 26/11 हमले के मुख्य साजिशकर्ता आजम चीमा (Azam Cheema) की कथित तौर पर पाकिस्तान के फैसलाबाद में हार्ट अटैक से मौत हो गई है. आजम चीमा 70 साल का था. इंडिया टुडे के मुताबिक शीर्ष खुफिया सूत्रों ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा कमांडर का अंतिम संस्कार मलखानवाला गांव में किया गया.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आजम चीमा 2008 के आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड था. इन हमलों मुंबई में 166 लोगों और 18 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी.
चीमा कथित तौर पर नवंबर 2008 में मुंबई के तटों पर उतरे 10 आतंकवादियों के प्रशिक्षण में भी शामिल था. बताया ज रहा है कि वह कभी-कभी कराची और लाहौर प्रशिक्षण शिविरों का भी दौरा करता था.
Israel-Hamas war: गाजा में हवाई मार्ग से मानवीय सहायता पहुंचाएगा अमेरिका, जो बाइडेन ने किया ऐलान