US News: अमेरिका में बने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मंदिर अक्षरधाम मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो गया. मंदिर न्यू जर्सी के रॉबिन्सविले में बना है. समारोह रविवार 8 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में मेहमान और भक्त मौजूद थे. अक्षरधाम मंदिर 18 अक्टूबर को सभी के लिए खोल दिया जाएगा.
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश भर से 38 निर्वचित अधिकारी सम्मिलित हुए. इनमें से 16 मेयर थे. अक्षरधाम मंदिर का निर्माण हिंदू धर्मग्रंथों में वर्णित पारंपरिक वास्तुकला की प्रेरणा से हुआ है.
मंदिर में हिंदू धर्म के इतिहास और शिक्षाओं की जानकारी दी जाएगी. हिंदू अमेरिकियों के लिए यह एक बेहद पवित्र स्थान होगा जहां वे अपने विश्वास को गहरा कर सकेंगे.