Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के लाहौर के अनारकली बाजार में एक बम विस्फोट में चार लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस घटना में कम से कम 22 लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के मुताबिक बाजार में एक खड़ी एक मोटरसाइकिल में विस्फोट सामग्री रखी हुई थी, जिस पर धमाका हुआ.
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाजार में काफी भीड़ थी. इसके साथ ही यहां पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है. ऐसे में एक बाइक में ही इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानी IED लगा कर बीच बाजार छोड़ दिया गया. खबरों के मुताबिक धमाके में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. घायलों में ज्यादातर की हालत गंभीर बताई गई है.
इस घटना की अब तक किसी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP पर जताया जा रहा है. पाकिस्तान सरकार और TTP के बीच पिछले महीने ही संघर्ष विराम समझौता खत्म हुआ है. इतना ही नहीं TTP ने धमकी दी थी कि वो पाकिस्तान सरकार को अब आईना दिखाएगा कि किस तरह वो इस्लाम के नाम पर अवाम से धोखा कर रही है.
लाहौर के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. माना जा रहा है कि शहर के कुछ और हिस्सों में भी इसी तरह के हमले हो सकते हैं. लिहाजा, फौज की बम डिस्पोजल स्क्वॉड को तैनात कर दिया गया है.