King Charles-III: ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के निधन के बाद अब उनके बेट किंग चार्ल्स III (King Charles-III )की आज ताजपोशी होगी. भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे किंग चार्ल्स III को एक्सेशन काउंसिल की बैठक में आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन का नया सम्राट घोषित किया जाएगा. लंदन (London) के सेंट जेम्स पैलेस (St. James's Palace) में ये ऐतिहासिक समारोह होगा, जिसमें ब्रिटेन की बड़ी हस्तियां, बड़े अधिकारी और अन्य शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Queen Elizabeth II: Queen Elizabeth II के निधन के बाद 96 तोपों की सलामी, जीवन के हर साल को सम्मान
इससे पहले शुक्रवार को पत्नी कैमिला के साथ लंदन लौटे किंग चार्ल्स ने ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz truss) से मुलाकात की, और फिर यहां के लोगों को पहली बार एक राजा की तरह संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने महारानी एलिजाबेथ यानी अपनी मां के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर किया. उन्होंने कहा कि मेरी प्यारी मां, मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए एक प्रेरणा और उदाहरण थीं. उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दी, और मैं भी ऐसा ही करना चाहता हूं. किंग चार्ल्स ने बकिंघम पैलेस के बाहर मौजूद लोगों से मुलाकात भी की और महारानी की तरह ही लोगों के लिए काम करने का भरोसा दिलाया.