King Charles III: ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय (King Charles III) के एक प्रकार के कैंसर रोग से पीड़ित होने का पता चला है और उनका इलाज शुरू हो गया है. बकिंघम पैलेस ने सोमवार को यह जानकारी दी. लंदन स्थित बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ब्रिटेन के शाही परिवार का आधिकारिक निवास है.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 6 फरवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
बकिंघम पैलेस ने कहा कि इस कैंसर का चार्ल्स तृतीय के हालिया इलाज से कोई संबंध नहीं है. उसने यह नहीं बताया कि 75 वर्षीय चार्ल्स को किस प्रकार का कैंसर है. उसने कहा कि चार्ल्स अपने इलाज को लेकर पूरी तरह से सकारात्मक हैं और जल्द से जल्द पूर्ण सार्वजनिक जीवन में लौटने के लिए उत्सुक हैं.