Britain New King: ब्रिटेन (Britain) के नए सम्राट के रुप में किंग चार्ल्स-III (King Charles III) की ताजपोशी हो गई है. शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में किंग चार्ल्स-3 को ब्रिटेन का नया सम्राट घोषित किया गया. किंग चार्ल्स-3 को ब्रिटेन का नया सम्राट घोषित किए जाने से संबंधित जरूरी औपचारिकताएं पूरी की गईं.
इसके साथ किंग चार्ल्स तृतीय की पत्नी कैमिली पार्कर को क्वीन कन्सॉर्ट की उपाधि दी गई. किंग चार्ल्स-3 की ताजपोशी के बाद समारोह में मौजूद नए लोगों ने अपने नए सम्राट का अभिवादन किया.
ये भी पढ़ें: Youth Burnt Alive: झारखंड के गढ़वा में दुमका जैसा कांड, युवक को पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
किंग चार्ल्स-3 की ताजपोशी के साथ ही ब्रिटेन में एक युग का आगाज हो गया है. अब ब्रिटेन में काफी कुछ बदल गया है. ब्रिटेन का राष्ट्रगान बदलेगा और इसके साथ ही अब प्रिंस ऑफ वेल्स भी बदल जाएगा. इसके अलावा सबसे दिलचस्प बात यह है कि किंग चार्ल्स-III राजनीतिक मामलों में अपनी कोई टिप्पणी नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Racist attack in US: 'भुगतने पड़ेंगे परिणाम, वापस लौट जाओ'...भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद से नस्लीय भेदभाव