ब्रिटेन के शाही ताजपोशी के भव्य समारोह में दार्जिलिंग की मशहूर चाय मकाईबाड़ी सर्व किया गया, जो भारत के लिए गर्व का क्षण रहा. ऐतिहासिक कार्यक्रम में शाही ताजपोशी के जश्न के तौर पर मेंहमानों को ये चाय परोसी गई, जो अपने स्वाद के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
बताया जा रहा है कि इस इवेंट को सेलिब्रेट करने के लिए दार्जिलिंग की ओर से मकाईबाड़ी चाय का स्पेशल और लिमिटेड एडिशन पेश किया गया, जिसे 'कॉरनेशन ब्लेंड' नाम दिया गया. मकाईबाड़ी बागान के मालिक रुद्र चटर्जी ने बताया कि, इस महीने इस स्पेशल चाय के केवल 1,000 डिब्बे उपलब्ध होंगे. दरअसल, किंग चार्ल्स का दार्जिंलिंग की चाय के प्रति प्यार पुराना है और किसी से छिपा नहीं है. चटर्जी के मुताबिक, किंग चार्ल्स मकाईबाड़ी चाय के भी शौकीन हैं और उन्होंने 26 मई, 2017 को इसकी सराहना करते हुए एक लेटर भेजा था, जब वे वेल्स के राजकुमार थे.