King Charles: वेस्टमिंस्टर एबे में राज्याभिषेक समारोह में सम्राट की ताजपोशी के बाद जब किंग चार्ल्स पहली बार बकिंघम पैलेस की बालकनी में आए तो किंग और क्वीन कैमिला ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया, जहां बड़ी संख्या में जुटी भीड़ उनकी झलक पाने के लिए घंटों से इंतजार कर रही थी. चार्ल्स और कैमिला के साथ प्रिंस एंड प्रिंसेज वेल्स, विलियम, केट और शाही परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी थे.
वेस्टमिंस्टर एब्बे में शनिवार को शाम औपराचिक रूप से उनका राज्याभिषेक करते हुए कैंटरबरी के आर्चबिशप जस्टिन वेल्बी ने उन्हें राजमुकुट पहनाया, और 74 वर्ष के किंग चार्ल्स ब्रिटेन के सिंहासन पर बैठने वाले सबसे बुजुर्ग ब्रिटिश सम्राट बन गए.
राज्याभिषेक के मौके पर भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी परंपरा के अनुसार ‘कुलुस्सियों की बाइबिल’ पुस्तक से संदेश पढ़ा.