दुनिया के सबसे खतरनाक नेताओं में उत्तर कोरिया (North Korea) के नेता किम जोंग - उन (Kim Jong Un) का नाम शामिल है. उन्हें लोग सनकी तानाशाह (Dictator) कहकर भी बुलाते हैं. दुनिया उनके फैमिली मेंबर (family member) के बारे में बहुत कम ही जानती है. दरअसल, किम के इतने दुश्मन हैं कि वो बेहद गुप्त जीवन (secret Life) व्यतीत करते हैं. परिवार में कभी- कभार उनकी बहन किम यो-जोंग (kim yo-jong) मीडिया के सामने नज़र आ जाती है. हालांकि अब किम खुद ही अपनी बेटी को दुनिया के सामने लेकर आए.
ये भी पढ़ें : PM Modi : अरुणाचल को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, राज्य के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पहली बार किम जोंग (Kim Jong Un) उन अपनी बेटी को दुनिया के सामने लेकर आए. किम अपनी बेटी को सैन्य हथियार दिखाने के लिए लेकर आए थे. नार्थ कोरिया के सरकारी चैनल KCNA ने पूरी दुनिया को किम जोंग उन के साथ उनकी बेटी की तस्वीर दिखाया. इस तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि किम जोंग अपनी बेटी को सैन्य हथियार दिखा रहे हैं. इस दौरान बेटी भी अपने पिता का हाथ पकड़े हुए है. हालांकि सरकारी चैनल ने बेटी का नाम नहीं बताया है.
ये भी पढ़ें : Mainpuri bypoll: मैनपुरी उपचुनाव में खारिज हुआ सात उम्मीदवार का नामांकन पत्र, क्या डिंपल को होगा फायदा ?
मीडिया का दावा है कि शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile) का परीक्षण किया था. इस मिसाइल के लॉन्चिंग के समय किम जोंग का परिवार भी उनके साथ मौजूद था. उनकी पत्नी और बेटी भी मिसाइल लॉन्चिंग देखने के लिए आई हुई थीं. जब मिसाइल लॉन्च हुई तो वे तालियां बजा रही थीं.