Kenya Fraud Lawyer: केन्या में 26 केस जीतने वाले फर्जी वकील को गिरफ्तार किया गया है. इस वकील का नाम ब्रायन मवेन्डा है. केन्या के हाईकोर्ट में ये वकालत करता था. हैरानी की बात यह है कि पकड़े जाने से पहले किसी भी जज को फर्जी वकील पर शक नहीं हुआ. ब्रायन मवेन्डा काफी काबिलियत से खुद को कोर्ट में पेश करता था.
केन्या की लॉ सोसायटी की नैरोबी शाखा की रैपिड एक्शन टीम ने कई शिकायतें मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. सोसायटी ने सोशल मीडिया पर लिखे अपने पोस्ट में बताया कि ब्रायन मवेन्डा हाईकोर्ट का वकील नहीं है. आगे की जांच के लिए उसे अधिकारियों ने हिरासत में रखा है.
केन्या की लॉ सोसायटी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ब्रायन मवेन्डा ने आपराधिक तरीके से उनके पोर्टल को एक्सेस किया. इसके बाद उसने डॉक्यूमेंट से छेड़छाड़ करके अपनी तस्वीर अपलोड कर दी.
US News: अमेरिका में आया हैरान करने वाला मामला, इशू होने के 90 साल बाद लाइब्रेरी में लौटी किताब