Karbala Mosque: इराक की राजधानी बगदाद (Baghdad, Iraq) से 80 किलोमीटर दूर पवित्र शहर कर्बला के पास कत्तरात अल इमाम अली की दरगाह की छत भूस्खलन (landslide) की वजह से गिर गई. सोमवार को हुए इस हादसे में कम से कम 7 लोगों (7 killed) की मौत हो गई. सिविल डिफेंस के मुताबिक मृतकों में 4 महिलाएं, 2 पुरुष और एक बच्चा शामिल है. बचाव दल ने 6 लोगों को सुरक्षित निकाला है. मलबा निकालने और लोगों की तलाश के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें: Pakistan News: पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी पर रोक, इस्लामाबाद HC ने दी ट्रांजिट जमानत
इराकी सिविल डिफेंस के मुताबिक भूस्खलन से दरगाह की छत गिरी और ढांचे के अंदर मलबा भर गया. हालांकि दरगाह के दरवाजे, दीवारें और मीनारें सुरक्षित हैं. भूस्खलन के असल कारणों का अब तक पता नहीं चला है, लेकिन सिविल डिफेंस ने इसके लिए उच्च नमी को जिम्मेदार ठहराया है.