Kabul Bomb Blast: अफगानिस्तान में विस्फोट, 8 की मौत, आतंकवादी संगठन IS ने ली जिम्मेदारी

Updated : Aug 08, 2022 07:52
|
Editorji News Desk

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल  (Kabul) में एक मस्जिद के पास शुक्रवार को बड़ा धमाका हो गया. जिसमें एक गाड़ी में बम विस्फोट होने से आठ लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गये. तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. काबुल के पुलिस प्रमुख के लिए तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता खालिद ज़ादरान के अनुसार यह बम विस्फोट पश्चिमी काबुल के शिया बहुल सर-ए करेज़ क्षेत्र में हुआ. शुरुआती रिपोर्टों में दो लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी, लेकिन बाद में कुछ घायलों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई.

हमले की जिम्मेदारी  इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह ने  ली है. आतंकवादी समूह ने एक बयान में कहा कि पश्चिमी काबुल में शुरू किए गए हमले में 20 लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं. सोशल मीडिया पर कथित रूप से विस्फोट स्थल का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि विस्फोट के बाद घायल मदद के लिए इधर से उधर दौड़ रहे हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक IS से जुड़े दहशतगर्द 2014 से ही अफगानिस्तान में एक्टिव हैं, जिन्हें देश की सुरक्षा के लिए मुख्य खतरे के तौर पर देखा जा रहा है. पिछले साल अगस्त में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद चुनौती और बढ़ गई है. अफगानिस्तान में हाल के दिनों में हुए कई हमलों के पीछे इसी कट्टरपंथी आतंकी गुट का हाथ रहा है, जिनमें मुख्य तौर से अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाया गया.

Kabul blastafganistan

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?