जापान की राजधानी टोक्यो में चल रही क्वाड देशों की बैठक (Quad Leaders Summit) खत्म हो गई है. ये बैठक करीब दो घंटे तक चली. इसमें रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine War) से लेकर चीन की तानाशाही तक के मुद्दे उठे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने जमकर पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ में पुल बांधे. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने में चीन फेल रहा, लेकिन भारत सफल रहा.
जापान में हुई द्विपक्षीय मीटिंग
पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बाइडेन ने द्विपक्षीय बातचीत के दौरान पीएम मोदी के साथ यूक्रेन-रूस युद्ध का मुद्दा भी उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका (India and America) की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक विश्वास की साझेदारी है. मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है हमारे बीच 'इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट' (India-USA Investment Incentive Agreement) से निवेश की दिशा में मजबूती मिलेगी. हम टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय कर रहे हैं.
मोदी ने कहा कि क्वाड के स्तर पर हमारे आपसी सहयोग से एक फ्री, ओपन और समावेशी 'इंडो पैसिफिक क्षेत्र' को प्रोत्साहन मिल रहा है. जो हम सभी का साझा उद्देश्य है. बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्रों में शांति स्थापित करने को लेकर भी चर्चा हुई. इसके अलावा चीन की तानाशाही पर कैसे ब्रेक लगे उसपर भी चर्चा की गई.