चीन (China) की जिनपिंग सरकार (Jinping Government) ने देश के गद्दार का नाम बताओ और लाखों का इनाम पाओ की नीति को लागू किया है. इसके मुताबिक अब चीन में देश के खिलाफ काम करने वाले गद्दारों का नाम बताने पर नागिरकों को 15 हजार डॉलर का इनाम देने की घोषना की है. यह रकम करीब 11.6 लाख की होगी.
राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर फैसला
दरअसल चीन की जिनपिंग सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला किया है. चीन राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर जनता को एकजुट बनाए रखना चाहता है और यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिहाज से भी मुनासिब है.
ये भी पढ़ें: लड़की ने दिल्ली पुलिस के जवान का गिरेबां पकड़ा, बीच सड़क पर पीटा
11.6 लाख रुपये तक का इनाम
चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले चीजों की खोज की ओर ले जाने वाली जानकारी या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े खतरे को मामले को रोकने या उसे सुलझाने में उनकी भूमिका के आधार पर 11.6 लाख रुपये तक का इनाम दिया जा सकता है. चीन सरकार ने सुरक्षा उल्लंघन की जानकारी के लिए मौद्रिक पुरस्कार की पेशकश की है.
'रिवार्ड इन स्प्रिट' का पुरस्कार
सुरक्षा मंत्रालय द्वारा इसी सप्ताह जारी किया गया दिशानिर्देश इसी कड़ी का एक हिस्सा है. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि संबंधित मामलों को रिपोर्ट करने या उसे सुलझाने पर उन्हें सर्टिफिकेट के तौर पर 'रिवार्ड इन स्प्रिट' का पुरस्कार भी दिया का सकता है.
ये भी पढ़ें: Indian Army’s Tour of Duty: अगले हफ्ते हो सकता है ऐलान, 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे युवा