Jasmeen Kaur: ऑस्ट्रेलिया (Australia) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर व्यक्ति ने बदला लेने के लिए 21 वर्षीय भारतीय नर्सिंग छात्रा (indian nursing stud) को जिंदा दफना (buried alive) दिया. दरअसल, व्यक्ति नर्सिंग छात्रा जैसमीन से प्यार करता था, लेकिन जैसमीन ने उसके प्रपोजल को ठुकराए था. जिसके बाद व्यक्ति ने पहले टेप और केबल से बांध दिया और फिर जिंदा दफना दिया.
ये भी पढ़ें : South Africa Gas Leak: जोहान्सबर्ग में जहरीली गैस लीक होने से 16 लोगों की मौत, 3 बच्चे भी शामिल
इस मामले में 22 वर्षीय तारिकजोत सिंह ने 21 वर्षीय नर्सिंग छात्रा जसमीन कौर की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, मृतका को आरोपी अपहरण कर लगभग 650 किलोमीटर दूर ले गया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया राज्य के सुदूर फ्लिंडर्स रेंज में जिंदा दफना दिया.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक- अदालत को बताया गया कि इस बात के सबूत हैं कि उसे जिंदा दफनाया गया था.सिंह पर इस साल मुकदमा चलाया जाना था, लेकिन फरवरी में पेशी पर उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.अदालत द्वारा अगले महीने गैर-पैरोल अवधि लागू करने के कारण उसे अनिवार्य आजीवन कारावास की सजा का सामना करना पड़ेगा.