Japan Plane Fire: जापान के हानेडा एयरपोर्ट के रनवे पर मंगलवार को एक यात्री विमान जापानी तटरक्षक विमान से टकरा गया जिससे उसमें आग लग गई. जापानी तटरक्षक ने कहा कि उसके विमान का पायलट बच गया है. तटरक्षक विमान के चालक दल के पांच अन्य सदस्य मृत पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी सामने आई है.
एनएचके टीवी ने बताया कि जापान एअरलाइंस की फ्लाइट जेएएल-516 में सवार सभी 379 लोग विमान के पूरी तरह से आग की चपेट में आने से पहले सुरक्षित बाहर निकल आए.
Video: जापान में रनवे पर मूव करते प्लेन में लगी आग, घटना का वीडियो आया सामने