Disaster in Italy: नदी में डूबे नाव की इस तस्वीर को देखें, यह कोई आम नदीं नहीं है बल्कि इटली की सबसे लंबी नदी है, जो फिलहाल जल संकट का सामना कर रही है. यह पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन के लिए खतरनाक संकेत है. इसके दुष्परिणाम सूखे के रूप में दिखाई दे रहे हैं. यहां की सबसे लंबी नदी पो अब सूखने लगी है. पानी का स्तर इतना नीचे चला गया है कि दूसरे विश्वयुद्ध के समय डूबे जहाज भी पानी से बाहर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: KCR के गढ़ में पीएम मोदी की हुंकार, 'तेलंगाना के लोग चाहते हैं डबल इंजन की सरकार'
70 सालों में सबसे भयंकर सूखे की चपेट में इटली
हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष (ESA) ने अपने कॉपरनिकस सेंटिनल -2 सैटेलाइट का उपयोग करके, पो नदी की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें पानी के गिरते स्तर को दिखाया गया है. तस्वीरों में दिखता है कि नदी 2020-22 तक काफी सिकुड़ गई है. पो रिवर ऑब्ज़र्वेटरी की रिपोर्ट के मुताबिक, नदी 70 सालों में सबसे भयंकर सूखे की चपेट में है. पो नदी के सूखने की वजह से नदी में रेत के बड़े-बड़े टीले बन गए हैं. घाटी, गेहूं, चावल और टमाटर सहित इटली का करीब 40 प्रतिशत भोजन उपलब्ध कराती है. यह देश का सबसे महत्वपूर्ण कृषि क्षेत्र है.