आप अगर मोटे हैं और आपको फ्लाइट से कहीं ट्रैवल करना है तो अपने वजन को जरा ध्यान में रखियेगा. अब सिर्फ आपके लगेज के वजन के मापक के अनुसार होने से काम नहीं चलेगा. आपका वजन भी जरूरी है, नहीं तो खैर नहीं...ऐसा इसलिए, क्योंकि यूरोपियन एयरलाइन फिनएयर ने हाल ही में घोषणा की है कि वह हर फ्लाइट से पहले अब यात्रियों को भी वजन करेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन ने बताया कि विमान के वजन को कैलकुलेट करना, जिसमें खानपान, पानी टैंक, फ्यूल आदि होता है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से वजन को उचित रूप से बैलेंस करने के लिए यात्रियों का वजन करना शुरू किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिनएयर की प्रवक्ता टिक्कानेन ने बताया कि सोमवार को हेलसिंकी हवाई अड्डे पर ये मेजरमेंट शुरू हुआ. इसके लिए अब तक 500 से ज्यादा वॉलंटियर ने हिस्सा लिया है.
बता दें कि अभी एयरलाइन ने यात्रियों के वजन का कोई मापक नहीं दिया है.
इसे भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान की जनता से मुखातिब हुए नवाज शरीफ, I Love You बोल कर की शुरुआत