Israel protests: इजराइल में रक्षा मंत्री योव गैलेंट की बर्खास्तगी और ज्यूडिशिल रिफॉर्म बिल के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. सोमवार तड़के बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Netanyahu)के खिलाफ प्रदर्शन किया. हाथों में इजरायल के झंडे लिए प्रदर्शनकारी लोकतंत्र (Democracy) का नारा लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Opposition Protest: राहुल के समर्थन में विपक्ष लामबंद...दिल्ली, बिहार समेत कई जगह विरोध मार्च
आक्रोशित लोगों ने राजधानी तेल अवीव में मेन हाइवे जाम कर दिया, सड़कों को ब्लॉक कर दिया, कहीं टायर जलाएं तो कही पुलो को जाम कर दिया. वहीं जेरूशलम में पीएम नेतन्याहू के घर के बाहर भी लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. यहां प्रदर्शनकारियों से पुलिस की झड़प भी हुई, लोगों को हटाने के लिए वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया.