Israel-Palestine War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक ढाई हजार से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. अधिकारियों के मुताबिक, हमास के हमले से इजरायल में मरने वालों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है, जबकि गाजा में 800 से ज्यादा फिलीस्तीनियों की मौत हुई है.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार रात अमेरिका का पहला ट्रांसपोर्ट प्लेन हथियारों के साथ इजराइल के नेवातिम एयरबेस पर पहुंच गया. वहीं, बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल में दौरे के लिए जाएंगे. यहां के अधिकारियों के साथ मुलाकात भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: हमास के खिलाफ अमेरिका उठाएगा बड़ा कदम! 14 अमेरिकी नागरिकों की मौत का लेगा बदला?
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इजरायली सेना की ओर से गाजा में जमीनी घुसपैठ को लेकर इलाके में संघर्ष बढ़ने की आशंका और भी बढ़ गई है. गाजा पट्टी भीड़भाड़ वाली वह जगह है, जहां से हमास ने यहूदियों के त्योहार वाले दिन इजरायल पर हवाई और समुद्री हमले शुरू किए थे. बताया जा रहा है कि इजरायल में हमास की तरफ से किया गया हमला देश के 75 साल के इतिहास का सबसे भीषण हमला है.