Israel-Palestine War: इजरायल ने गाजा पट्टी में बंद पानी की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी है. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के मुताबिक, इजरायली समकक्षों ने उन्हें इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के ऊर्जा मंत्री काट्स ने कुछ वक्त पहले इस निर्णय की पुष्टि की थी.
इजरायल के ऊर्जा मंत्री काट्ज ने बताया कि दक्षिणी गाजा में पानी की आपूर्ति बहाल हो गई है, क्योंकि हवाई हमले से बचने के लिए करीब 10 लाख लोगों ने पट्टी के उत्तरी क्षेत्र को खाली कर दिया है.
बता दें कि दक्षिणी गाजा में इजरायली सेना की बमबारी जारी है. कुछ शनिवार को गाजा पट्टी की घेराबंदी कर इजरायली सेना ने उसकी आपूर्ति व्यवस्था भंग कर दी थी. हालांकि, दक्षिणी गाजा में पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में हफ्ते भर से जारी हवाई हमलों में अब तक तकरीबन 2,400 लोगों की मौत हुई है. इजरायली सेना अब हवा और पानी से हमला करने के लिए तैयार है. वहीं, अमेरिका और भारत ने भी अपने सुरक्षाबलों को इजरायल में मदद के लिए भेजा है.
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजराइल के साथ खड़े बाइडेन ने मारी पलटी, राष्ट्रपति बोले- गाजा पर कब्जा बड़ी गलती