Israel-Palestine War: गाजा पट्टी में इजराइल लगातार हमास पर हमले कर रहा है. इस बीच हमास ने दावा किया है कि इजराइल की एयर स्ट्राइक में 13 बंधक मारे गए हैं. इसमें इजराइली और विदेशी नागरिक शामिल हैं. बता दें कि इजराइल का कहना है कि हमास ने 150 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर रखा है, जिनमें नागरिक और सुरक्षा बल दोनों शामिल हैं.
हमास की सशस्त्र शाखा एज़ेदीन अल-कसम ब्रिगेड ने एक बयान में कहा, इजरायली फाइटर जेट्स के हमले में पांच स्थानों पर विदेशियों समेत 13 बंधक मारे गए हैं.
इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हवाई और तोप से हमले कर रहा है. 2.4 मिलियन लोगों की घनी आबादी वाले इलाके में कई इमारतों को नष्ट कर दिया गया है. 1,500 से ज्यादा लोग इस हमले में अबतक मारे गए हैं.