Israel Palestine Conflict: हमास के हमले के बाद अब इजराइल ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है. गाजा पट्टी में बिजली, पानी और भोजन समेत जरूरी सप्लाई बंद कर दी गई है. इजराइल की एयरफोर्स हमास के नियंत्रण वाले गाजा पट्टी में धड़ाधड़ हमले कर रही है. इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा पट्टी की पूर्ण घेराबंदी के आदेश दिए हैं.
हमास को खत्म करने के लिए 48 घंटे में तीन लाख इजराइली सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात कर दिया गया है. अधिकारियों को गाजा पट्टी में फ्यूल की सप्लाई बंद करने को भी कहा गया है.
इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के निवासियों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी थी. उन्होंने हमलावरों को चुन चुनकर मारने का एलान किया था.
बता दें कि फिलिस्तीन के हमास ग्रुप के हमले में इजराइल में 1000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं 2100 से ज्यादा लोग अबतक घायल हुए हैं. हमास ने इजराइल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे. इसके बाद हमास के लड़ाके इजराइली सीमा के अंदर दाखिल हो गए और जमकर उत्पात मचाया.
Hamas-Israel War: लड़ाई-जवाबी कार्रवाई में 1,100 से अधिक लोग मारे गए