Israel-Hamas War: इजराइल सरकार ने कतर के मीडिया हाउस अल जजीरा के इजरायली ब्यूरो को बंद करने का आदेश दिया है. इजराइली मीडिया रिपोर्ट ने इसकी जानकारी दी है. इजराइल सरकार ने अल जजीरा नेटवर्क के उपकरणों को भी जब्त करने की मंजूरी दी है. अधिकारियों ने दावा किया है कि अल जजीरा नेटवर्क के प्रसारण आईडीएफ सैनिकों और नागरिकों को खतरे में डालते हैं.
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच जंग 14 दिनों से जारी है. इजराइल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का दौरा हो चुका है. कई पश्चिमी देशों ने इजराइल को समर्थन दिया है.
इजराइल और हमास की इस जंग में दोनों ही तरफ के हजारों लोग मारे जा चुके हैं और कई घायल हैं. इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है.
Israel-Hamas War : चर्च हमले में मारे गए कई शरणार्थी- हमास ने किया दावा