Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच इजराइल के एक मंत्री अमिहाई एलियाहू ने दावा किया कि गाजा पट्टी पर परमाणु बम गिराना इजराइल के विकल्पों में से एक है. इस बयान ने युद्ध की आग को और भड़का दिया. हालांकि अपने मंत्री के बयान की इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने निंदा की है.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा करते हुए कहा कि इजराइल डिफेंस फोर्स निर्दोषों को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए 'अंतरराष्ट्रीय कानून के उच्चतम मानकों' के अनुसार काम कर रहे हैं. मंत्री अमिहाई एलियाहू के बयान का नेतन्याहू ने पूरी तरह से खंडन किया है.
USA: व्हाइट हाउस के बाहर जुटे हजारों समर्थक, 'फिलिस्तीन आजाद होगा' के लगे नारे