इजरायल-हमास में जारी युद्ध के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम के लिए असहमति जताई. बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि, "गाजा में सीजफायर करना हमास के आगे सरेंडर जैसा होगा."
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली पीएम ने युद्धविराम को लेकर स्थिति साफ की और कहा कि, "वो अमेरिका के 9/11 हमले की तरह युद्धविराम के लिए सहमत नहीं होंगे."
नेतन्याहू बोले कि, "इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया लेकिन हम ये युद्ध जीतेंगे." इस बीच हमास की फंडिग के पीछे ईरान की अहम भूमिका होने का भी दावा किया गया.
नेतन्याहू के मुताबिक इस्राइल सभ्यता के दुश्मनों से ही लड़ रहा है और ये बुराई की लड़ाई है.