Israel Iran Tension: ईरान ने इस्राइल की तरफ UAV से हमला किया है. ईरान ने करीब 200 ड्रोन और मिसाइल इजराइल पर दागे हैं. इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतहन्याहू ने वॉर बैठक की और कहा है कि ईरान की हिमाकत का वो मुंहतोड़ जवाब देगा. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश भी पश्चिम एशिया के घटनाक्रम पर लगातार नजरें बनाए हुए है. इस्राइली सेना (IDF) ने कहा है कि ईरान की उग्र कार्रवाई का माकूल जवाब देने के लिए सैना मुस्तैद है. इस्राइली सीमा की रक्षा की जाएगी
टाइम्स ऑफ इजराइल की जानकारी के मुताबिक ईरान की सेना ने शनिवार देर रात इजराइल पर हमला किया इसके बाद इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया. इजराइली सेना ने कहा है कि उन्होने कई ड्रोन आसमान में देखे हैं जिनपर हमारी नजर है.
इजराइली समाचार पत्र के मुताबिक कई ड्रोन को सीरिया और जॉर्डन में मार गिराया गया है. दरअसल 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर एयरस्ट्राइक की थी जिसमें ईरान के दो टॉप आर्मी अफसर समेत 13 लोग मारे गए थे इसके बाद ईरान ने ये बदले की कार्रवाई की है