Israel-Hamas War: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह इजराइल को ऐसे हथियारों की आपूर्ति नहीं करेंगे जिनका इस्तेमाल वह रफाह पर हमले के लिए कर सकता है. रफाह को गाजा में हमास का अंतिम मुख्य गढ़ माना जा रहा है और वहां 10 लाख से ज्यादा आम नागरिकों ने शरण ली हुई है.
बाइडन ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका अब भी इजराइल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. बाइडन ने यह भी कहा कि अगर इजराइल रफाह में कार्रवाई करता है तो अमेरिका हथियारों और गोला बारूद की आपूर्ति नहीं करेगा.