इजराइल-हमास युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC)ने गाजा में मानवीय मदद के लिए युद्ध को रोकने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को स्पेशल सेशन के दौरान लाए गए प्रस्ताव का 12 देशों ने तो समर्थन किया. लेकिन अमेरिका, रूस और ब्रिटेन ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.बता दें कि नए प्रस्ताव में गाजा पट्टी में मानवीय मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के पालन के लिए मांग की गई है. और इसके
अलावा भी बच्चों के लिए स्पेशल सिक्योरिटी की मांग की गई है. इस प्रस्ताव में कहीं भी इजराइल से युद्ध रोकने की अपील नहीं की है.
आपको बता दें कि चीन और रूस चल रहे इजराइल-हमास युद्ध को जल्द से जल्द रोकना चाहते हैं.बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को हमास के चरमपंथियों ने इजराइल के लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 240 लोगों को बंधक बना लिया था. जिसके बाद इजरायल ने जवाबी हवाई हमलों और जमीनी हमले की वजह से गाजा पर भारी बमबारी शुरू की. जिसके बाद गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 11,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे शामिल थे.
ये भी देखें: इजरायली सेना ने किया गाजा की संसद पर कब्जा, जारी की तस्वीर